Sholay Lyrics In Hindi: The song is from the movie “RRR”, sung by Vishal Mishra, Benny Dayal, Sahithi Chaganti and Harika Narayan. Sholay lyrics is written by Riya Mukherjee and has music by M. M. Kreem.
Sholay Lyrics
जिसपे यूँ मर मिटे लहरा वो झंडा
हर गली घर में है लोहे का बंदा
जिसपे यूँ मर मिटे लहरा वो झंडा
हर गली घर में है लोहे का बंदा
झंडा लोहा लाठी टूटी
चीता योध्दा धुँआ शोले
उजले शोले, ओ जलते शोले
जिगरा शोले, दिल पे है शोले
जले जले शोले, बेचैन शोले
धरती हिला के ये हर सीमा तोड़े
जिसपे यूँ मर मिटे लहरा वो झंडा
हर गली घर में है लोहे का बंदा
आजा आजा हमदम एक हम बने
दिल में खुशी गूंजी है धड़कने
झुके नही कभी भी ये पलटने
अरे सुबह हुई तोड़ी सभी बंदिसे
अपने तो मन में अब भड़के है शोला
दम है किसी को कर मुकाबला
लोहा ज्वाला गोला भाला
जागा बेटा बोलो शोले
कर्मठ शोले, कलकत्ता शोले
उज्वल शोले, गुजराती शोले
क्रांति है शोले, चित्तूरु शोले
तीर से तेज जो तिरनल वेली शोले
जिसपे यूँ मर मिटे लहरा वो झंडा
हर गली घर में है लोहे का बंदा
छूटे नही मिल कर ये हाथ रे
सर पर कफ़न बाँधा है जाट ने
जब भी बीगल बाजेगा जित का
मन नाच उठेगा और दिल झूमेगा
छुटा रे अँधेरा खुद पे तू रख भरोसा
साथ हमेसा मिले दिल को दिलासा
आजा राजा बाजा
जीता जाता ज्वाला पूछे शोले
प्रबल ये शोले, पंजाबी शोले
थके ना ये शोले, अँधूरि शोले
पावन शोले, अल्लाहसी शोले
विजयवार है ये वीर मराठा शोले
जिसपे यूँ मर मिटे लहरा वो झंडा
हर गली घर में है लोहे का बंदा
जिसपे मर मिटे लहरा वो झंडा
हर गली घर में है लोहे का बंदा
Sholay Song Video
Sholay Song Info:
Hindi Song: Sholay
Singer: Vishal Mishra, Benny Dayal, Sahithi Chaganti, Harika Narayan
Music: M. M. Kreem
Lyrics: Riya Mukherjee
Movie: RRR